Mask


Mask, mask I see on the face of many people these days. Everyone walks around wearing their own mask, talking, meeting other people. No one wants to reveal their reality. Everyone makes a shadow of their own which is not only theirs but that too just because other people like them. So that he can live up to the expectations of others. That mask has become a door for swinging to meet each other, to contact them, to maintain relations with them, to work each other's distances, to laugh together. Some people are afraid that other people will reject them, make fun of them, will not talk to them. No one will care for them, no one will take care of them, and to avoid this, they mold themselves into a form that they really are not. They adopt a shadow that is not theirs. Its not their fault in this. Our human behavior is such that we sometimes lose ourselves in the pursuit of becoming better than each other. In today's time, whatever good shadow we see, whether it is of a rich person or a beautiful woman, we try to be better than them. And those who are not able to do this, they become depressed and many times they do something that they should not have done. Believe that we should be better than our past, which is good for us, but we should never do this for anyone else or to make anyone happy. We should adopt the shadow that belongs to us. Which we have chosen of our own free will. So that we can become what our mind and heart say. So that we will never have any regrets. so that we can get rid of this mask.

Thank you.

हिंदी अनुवाद:

नकाब , मुखौटा कई लोगो क चेहरे पर देखता हु में  आज कल। सब अपना अपना मुखौटा पेहेन कर घूमते है , बात करते है , दूसरे लोग से मिलते है। कोई अपनी असलियत ज़ाहिर नहीं करना चाहता।  सब अपनी एक ऐसी परछाई  बनाते है जो की असल में  उनकी है ही नहीं वो भी  बस इसलिए ताकि दूसरे लोग उन्हें पसंद करे । ताकि वो किसी दूसरे की उमीदो पर खरा उतर सके।   वो नकाब   एक दूसरे से मिलने झूलने का , उनसे संपर्क करने का , उनसे रिश्ते बनाये रखने का , एक दूसरे की दूरियां काम करने का , मिलकर हसने का ,  एक डोर बन गया है।  कुछ लोगो को डर  लगता है की दूसरे लोग उन्हें नकार देंगे , उनका मज़ाक बनाएंगे , उनसे बात नहीं करेंगे। कोई उनकी परवाह नहीं करेगा , कोई उनका ख्याल नहीं रखेगा  , और इसी बात से बचने क लिए वो खुद को एक ऐसी रूप  में  ढाल लेते है जो की वो असल में  है ही नहीं। वो एक ऐसी   परछाई अपना लेते है  जो  जो की उनकी है ही नहीं।  इसमें उनकी गलती नहीं ह।  हमारा ह्यूमन बेहेवियर ही ऐसा  है की हम कई बार एक दूसरे से बेहतर बनने क चक्कर मई खुद का अस्तत्व ही खो देते है।  आज कल क समय  में जो भी अच्छी परछाई हम देखते है भले ही वो किसी अमीर सक्श  की हो या किसी सुन्दर महिला की हम उनसे बेहतर बनने की कोशिश में  लग जाते है।  और जो ये नहीं कर पाते वो उदास हो जाते है और कई बार कुछ ऐसा कर बैठते है जो की उन्हें नहीं करना चाइये था। माना   की हमे अपने बीते हुए कल से बेहतर बनना चाइये जो की हमारे लिए  अच्छा है पर कभी भी किसी और क लिए या किसी को खुश करने क लिए हमे ये नहीं करना चाइये।  हमे वो परछाई अपनानी चाइये जो को हमारी हो।  जिसे हमने चुना हो अपनी मर्ज़ी से।  ताकि हम  वो बन सको जो हमारा  मन  और दिल  कहता है। ताकि हमे  आगे कभी पछतावा न हो। ताकि हम इस मुखोटे से छुटकारा पा  सके।

धन्यवाद।

I'd be grateful for any comments or suggestions you might have. Please let me know if you'd like to propose any changes.

Gmail: heyphilosophy01@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

My thinking about life.